मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार शाम पूर्व बीडीओ दीपू कुमार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस सभा का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्रीमती कनक और अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार ने किया।
शोकसभा का आयोजन
सभा में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। जानकारी देते हुए बीडीओ कनक ने बताया कि दिवंगत दीपू कुमार वर्ष 2007-08 में मझिआंव प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे।
विभागीय क्षति
सीओ प्रमोद कुमार और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दीपू कुमार मृदुभाषी और उदार स्वभाव के थे। वे अपने कार्यकाल में आमजनों के कार्यों का तत्परता से निष्पादन करते थे। उनके निधन को विभाग ने अपूरणीय क्षति बताया।
स्मृति और संवेदनाएं
शोकसभा में उपस्थित कर्मियों ने कहा कि उनकी यादें सदा जीवित रहेंगी। सभा में प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह, संतोष दुबे, सुषमा तिर्की, प्रेम शंकर पाठक, जेई कार्तिक कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, परमानंद प्रसाद, वसीम अंसारी, सतीश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व बीडीओ की असमय मृत्यु ने विभागीय और व्यक्तिगत स्तर पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।