पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बासु‌किनाथ मंदिर में की फौजदारीनाथ की पूजा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवगौड़ा ने सोमवार को बासु‌किनाथ मंदिर में फौजदारीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा विधि को पांच वैदिक पंडितों ने षोडषोपचार विधि से संपन्न कराया। इस दौरान पंडित सारंग झा ने पूर्व प्रधानमंत्री को संकल्प कराया।

पूजा-अर्चना में शिवलिंग पर दूध, दही, घी, गंगाजल, और पंचामृत चढ़ाया गया। साथ ही मंदिर प्रांगण में 10 महाविद्या देवी की विधिवत पूजा की गई। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती कराई। पूर्व पीएम ने माता पार्वती, काली माता, पीतांबरा भगवती, और बगलामुखी माता के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की।

“बासु‌किनाथ मंदिर की आराधना के बाद शिवलिंग का श्रृंगार पूजन और महाआरती का आयोजन किया गया।” – पंडित सारंग झा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व्हीलचेयर के सहारे मंदिर पहुंचे, उनकी उम्र अधिक होने के कारण विशेष सुविधा प्रदान की गई थी। पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एचडी देवगौड़ा वर्ष 1996 से 1997 तक भारत के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

न्यूज़ देखो से जुड़े रहिए और भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों और उनकी गतिविधियों की हर जानकारी सबसे पहले पाएं।

Exit mobile version