प्रेस वार्ता में विधायक पर गंभीर आरोप, जेएमएम ने की खुली आलोचना

जेएमएम जिला कमिटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पर तीखे आरोप लगाए।

तनवीर आलम ने कहा कि विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी को जनता का आशीर्वाद मिला था, लेकिन अब उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तिवारी ठेकेदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं और उन्हें धमकाने का काम कर रहे हैं। साथ ही, उनकी मां के नाम पर अलकतरा घोटाले की भी बात कही। तनवीर आलम ने बालू खनन को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि विधायक को इसे चालू कराना चाहिए था, जबकि वे उल्टा इसे बंद करने की बात कर रहे हैं।

विकास कार्यों में कोताही का आरोप
पार्टी नेता कार्तिक पांडे ने कहा कि विधायक ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है और ठेकेदारों को धमकाकर उनसे पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं। वहीं, रोशन पाठक ने विधायक के साथ जुड़े लोगों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया और कहा कि गलत कागजात के आधार पर काम करवाया जा रहा है।

राजनीतिक छोड़ने की चुनौती
जेएमएम नेता रौशन पाठक ने कहा कि अगर विधायक तिवारी क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर दें,तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने सीधे रूप में कहा कि उनके चारों ओर तो ख़ुद गुंडा रहा करते हैं तो दूसरे पर किस लिहाज़ से गुंडई का आरोप लगा रहे हैं,और अगर कह भी रहे हैं तो गुंडा का नाम लें ऐसे जनता को बरगलाने का काम ना करें,साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि अगर लगता है कि वो कुछ भी करने की स्थिति में नहीं हैं तो इस्तीफ़ा दे दें।

इस प्रेस वार्ता में आशीष मद्धेशिया,संजय सिंह छोटू,अनिल चंद्रवशी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Exit mobile version