Site icon News देखो

प्रयागराज भगदड़: रमना के दो लोग अब भी लापता, परिजन चिंतित

भगदड़ में बिछड़े, अब तक कोई सुराग नहीं

रमना (गढ़वा): प्रयागराज कुंभ नगरी में हाल ही में हुई भगदड़ में रमना थाना क्षेत्र के अनु कुमारी (55) और लालबिहारी पाल (60) लापता हो गए हैं। परिजन उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।

कैसे हुआ हादसा?

मंगलवार देर रात मड़वनिया गांव से 27 लोगों का जत्था कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचा था। जैसे ही श्रद्धालु संगम तट की ओर बढ़ रहे थे, अचानक भगदड़ मच गई।

देवंती कुअर ने सुनाई आपबीती

भगदड़ में बचकर घर लौटीं देवंती कुअर (स्व. राजेश्वर यादव की पत्नी) ने बताया, “हमलोग संगम तट की ओर बढ़ रहे थे, तभी भीड़ बेकाबू हो गई। मेरी ननद अनु कुमारी मेरे साथ थीं, लेकिन किसी ने धक्का दिया और हम बिछड़ गए। कई लोग मेरे ऊपर से गुजर गए, जिससे चोटें आईं। एक युवक ने किसी तरह बचाया और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर घर भेज दिया, लेकिन मेरी ननद अब तक लापता हैं।”

लालबिहारी पाल भी लापता

इसी गांव के लालबिहारी पाल का भी घटना के बाद से कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने बताया कि भगदड़ के बाद से उनका संपर्क नहीं हो पाया है। जत्थे में गए 22 लोगों में से 7 लोग गुरुवार को लौट आए हैं, जबकि 16 लोगों से संपर्क हो पाया है। शेष लोग अब भी लापता हैं।

परिजनों की प्रशासन से गुहार

लापता लोगों के परिजन प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उनकी तलाश की जाए। अब तक प्रयागराज प्रशासन से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें

ऐसी ही ताजा घटनाओं और प्रशासनिक अपडेट के लिए न्यूज़ देखो को फॉलो करें।

Exit mobile version