![IMG 20250214 WA0011 Jpg](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/IMG-20250214-WA0011-jpg.webp?resize=780%2C470&ssl=1?v=1739538162)
- भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय तिवारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन।
- अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
- दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को किया गया नमन।
- भाजपा नेताओं ने पुलवामा हमले की निंदा कर सैनिकों के सम्मान पर जोर दिया।
वीर शहीदों की याद में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय तिवारी की अध्यक्षता में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और उनकी शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
“पुलवामा हमला भारतीय इतिहास का काला दिन था, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा।” – अजय तिवारी, जिला संयोजक
भाजपा नेताओं ने सैनिकों के सम्मान पर दिया जोर
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि हमारे 40 जवानों की शहादत को पूरा देश सदैव याद रखेगा। वहीं, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने पुलवामा हमले की भयावहता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इसके जवाब में बालाकोट एयरस्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया किया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
“भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो सैनिकों के सम्मान को सर्वोपरि रखती है।” – रितेश चौबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी
कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता रहे शामिल
इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व कैप्टन रामराज पांडेय, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल दुबे, भाजपा नेता डॉ. पतंजलि केशरी, संजय तिवारी, बलराम यादव, राम उनय तिवारी, अरुण तिवारी, विकास तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, गिरीवर यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![1000171491 1024x902](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/1000171491-1024x902.jpg?resize=708%2C624&ssl=1)
‘न्यूज़ देखो’ की अपील
देश की सुरक्षा, सेना के सम्मान और राष्ट्रीय हित की खबरों के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें।