Site icon News देखो

राँची: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का अपहरण – फिरौती, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

मुख्य बिंदु:

अपहरण और फिरौती की पूरी घटना

राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार का 8 मार्च 2025 को अपहरण कर लिया गया। अपराधियों ने उनकी पत्नी सुनीता कुमारी से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी। डर के मारे सुनीता ने रिश्तेदारों से मदद लेकर 1 लाख रुपये का इंतजाम कर राकेश के फोन-पे पर भेज दिया

रुपये मिलने के बावजूद राकेश को नहीं छोड़ा गया और पूरी रात बेरहमी से पीटा गया।

11 मार्च को जब सुनीता को अपने पति की जान पर खतरा महसूस हुआ, तो वह राँची के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आते रहे, जिसमें राकेश की चीखें सुनाई दीं। इसी दौरान किसी तरह राकेश ने अपराधियों के नाम भी पत्नी को बता दिए।

चुटिया पुलिस ने होटल से कराया रिहा, एक गिरफ्तार

राँची पहुँचकर सुनीता ने चुटिया थाना में पति को छुड़ाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी के निर्देश पर दरोगा जितेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने ‘द वेस्टियन पैलेस’ होटल में छापेमारी की

पुलिस की गाड़ी देखते ही कई अपराधी भाग निकले, लेकिन एक आरोपी पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी और मामले की कानूनी स्थिति

चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त ने बताया कि दर्ज कांड संख्या 60/25 के तहत आरोपी घनश्याम चौधरी (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

“घटना में प्रकाश मिश्रा, ध्रुव कुमार, रणवीर कुमार सिंह और अमित कुमार राठौर समेत कई अन्य अपराधी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है।”

‘न्यूज़ देखो’ – हर जरूरी खबर पर नजर

ऐसी ही हर जरूरी खबर और अपडेट के लिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़े रहें। हम हर अहम खबर की सटीक जानकारी देते रहेंगे।

Exit mobile version