गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में डीबीसी एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत अब तक 898 लोगों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई रोशनी दी जा चुकी है।
मरीजों को मिल रहा निशुल्क इलाज और चश्मा
शिविर में दर्जनों पुरुष और महिलाओं का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें चश्मा और दवाइयां प्रदान कर घर भेजा गया। गुरुवार को 39 मरीजों को चश्मा और दवा देकर विदा किया गया।
नेत्र दान: एक नेक पहल
राधिका नेत्रालय के चिकित्सकों ने इसे मानव सेवा का उत्तम उदाहरण बताते हुए कहा कि मोतियाबिंद के कारण जिन लोगों को दैनिक कार्यों में कठिनाई होती है, ऑपरेशन के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आता है।
जरूरतमंदों के लिए राहत
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाना है। शिविर में ऑपरेशन और चश्मा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
आगे भी जारी रहेगा यह अभियान
राधिका नेत्रालय के डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। जरूरतमंद मरीज शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।