Site icon News देखो

रहबर वेलफेयर सोसायटी ने दिहाड़ी मजदूरों के बीच किया 200 छातों का वितरण, आगे भी होंगे कई समाजसेवी कार्य

गढ़वा: शुक्रवार, 27 जून 2025 को रहबर वेलफेयर सोसायटी गढ़वा के तत्वावधान में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के बीच 200 पीस छातों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने रहबर वेलफेयर सोसायटी द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था लगातार रक्तदान, पौधारोपण, सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष मासूम खान ने बताया कि आने वाले दिनों में दिहाड़ी मजदूरों के लिए रैनकोट व लंच बॉक्स भी बांटे जाएंगे। साथ ही संस्था “पढ़ेगा बच्चा, तभी तो कुछ करेगा बच्चा” अभियान के तहत आगामी 15 दिनों के भीतर गरीब व यतीम बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण करेगी, ताकि शिक्षा से वंचित बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़ सकें।

कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष शाहिद खान, कार्यकारी अध्यक्ष मासूम खान, सुलेमान कुरेशी, शरीफ रंगसाज, एजाज अंसारी, एकराम आलम, आशिफ रंगसाज, इरशाद आलम, वारिश अंसारी चांद, फैजान आलम, वसीम अकरम, इम्तियाज अंसारी, फिरोज आलम, आमिर खान, जाहिद सिद्दीकी, नूर आलम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रहबर वेलफेयर सोसायटी की यह पहल न केवल मानवीय संवेदना का प्रतीक है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन रही है।

Exit mobile version