- रांची स्थित परिसदन भवन में बैठक आयोजित
- सीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह रहे उपस्थित
- पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बैठक में लिया हिस्सा
- राजहरा कोलियरी में उत्खनन जल्द शुरू करने का आश्वासन
राजहरा कोलियरी में उत्खनन शुरू करने पर चर्चा
रांची: आज रांची स्थित परिसदन भवन में राजहरा कोलियरी में कोयले के उत्खनन को पुनः शुरू करने और विस्थापितों को रोजगार देने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) दरभंगा हाउस रांची के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह सहित कोलियरी से संबंधित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
सांसद विष्णु दयाल राम ने रखा विस्थापितों का मुद्दा
इस बैठक में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कोलियरी क्षेत्र के विस्थापितों को रोजगार देने और उत्खनन कार्य जल्द शुरू करने के संबंध में गंभीर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अड़चनों को जल्द दूर किया जाएगा ताकि राजहरा कोलियरी में कोयले का उत्खनन शीघ्र प्रारंभ हो सके और स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिले।
जल्द होगी समाधान की प्रक्रिया पूरी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित विभागों के समन्वय से उत्खनन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। कोलियरी क्षेत्र के लोगों को इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
News देखो:
झारखंड की कोयला खदानों और उद्योगों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण खबरों के लिए ‘News देखो’ से जुड़े रहें और पढ़ते रहें सबसे विश्वसनीय खबरें!