रांची: 20 मार्च को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का भव्य नागरिक अभिनंदन

हाइलाइट्स :

शंकराचार्य जी का रांची में पहला आगमन

रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में 20 मार्च को द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का नागरिक अभिनंदन एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

मुख्य संयोजक विनय सरावगी ने बताया कि स्वामी सदानंद सरस्वती जी पहली बार रांची आ रहे हैं। वे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य हैं और उनके ब्रह्मलीन होने के बाद द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर बने।

18 मार्च को होगा भव्य स्वागत

शंकराचार्य 18 मार्च को शाम 5 बजे राउरकेला से सड़क मार्ग द्वारा रांची पहुंचेंगे। बिरसा चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मोटरसाइकिल काफिले के साथ वे अरगोड़ा चौक, हरमू रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेंगे, जहां धार्मिक संगठनों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।

शंकराचार्य महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिन तक प्रवास करेंगे और धर्म प्रेमियों को प्रवचन एवं आशीर्वचन देंगे

20 मार्च को होगा नागरिक अभिनंदन और प्रवचन

20 मार्च को अपराह्न 3 बजे रांची की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। तत्पश्चात धर्मसभा एवं प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें धर्म प्रेमियों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिलेगा।

शहर में स्वागत की भव्य तैयारियां

शंकराचार्य जी के स्वागत के लिए रांची नगर के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बैनर, पोस्टर, तोरण द्वार एवं होर्डिंग लगाए जा रहे हैं

अभिनंदन समारोह समिति के प्रमुख सदस्य

इस आयोजन के संयोजक मंडल में बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, अशोक पुरोहित, शिवशंकर साबू, मनोज बजाज, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, रमन बोडा, संजीव विजयवर्गीय, ललित ओझा, राजीव रंजन मिश्रा, राजेश गुप्ता, मुनचुन राय, रमेश सिंह, कुणाल अजमानी, राजेश सिन्हा सनी, राजेश साहू, नंदकिशोर चंदेल, संजय जायसवाल आदि शामिल हैं।

‘न्यूज़ देखो’ रखेगा आयोजन पर खास नज़र

रांची में इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है। ‘न्यूज़ देखो’ इस कार्यक्रम की हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुंचाएगा। जुड़े रहिए!

Exit mobile version