रांची में 2 मार्च को निकलेगी श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा


पदयात्रा का आयोजन

रांची में श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति की ओर से 2 मार्च को भव्य श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यात्रा नेवरी विकास विद्यालय से शुरू होकर हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी

खाटू धाम की परंपरा और महत्व

खाटू धाम की परंपरा के अनुसार, श्याम भक्त रींगस से 17 किमी की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को ध्वजा समर्पित करते हैं। मान्यता है कि सच्चे विश्वास से अर्पित की गई ध्वजा भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इसी परंपरा के तहत रांची में पिछले तीन वर्षों से यह यात्रा आयोजित की जा रही है

आयोजन की तैयारियां जोरों पर

श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य पूरी तैयारियों में जुटे हैं। भक्तों की सुविधा और यात्रा को भक्तिमय बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं

‘न्यूज़ देखो’ अपडेट

भक्ति और श्रद्धा से जुड़ी इस ऐतिहासिक यात्रा से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें। यहां आपको हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले मिलेगी।

Exit mobile version