
हाइलाइट्स :
- रांची के रानी सती मंदिर प्रांगण में 23 मार्च को होगा सामूहिक विवाह
- 41 जोड़ियों का विवाह, जिनमें 17 दिव्यांग और दृष्टिबाधित जोड़े शामिल
- विवाह वैदिक रीति से पंडित श्याम सुन्दर भारद्वाज द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा
- 150 से अधिक दिव्यांग और दृष्टिबाधित बारातियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था
- लायंस क्लब ऑफ रांची और विश्व हिंदू परिषद का संयुक्त आयोजन
रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची और विश्व हिंदू परिषद झारखंड सेवा विभाग के सहयोग से 23 मार्च (रविवार) को श्री रानी सती मंदिर, रातू रोड स्थित हनुमान बक्श पोद्दार सत्संग भवन में आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस बार 41 जोड़ियों का पाणिग्रहण संस्कार सनातन वैदिक रीति से सम्पन्न कराया जाएगा।
दिव्यांग और दृष्टिबाधित जोड़ियों के लिए विशेष पहल
लायंस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और आयोजन संयोजक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में 17 दिव्यांग जोड़ियां शामिल हैं, जिनमें से 9 जोड़ियां दृष्टिबाधित और 8 शारीरिक दिव्यांग हैं। इन सभी का विवाह पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका, रांची और खूंटी जिलों से आकर कराया जाएगा।
“दिव्यांगों को सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर गृहस्थ जीवन का सुख दिया जाए।” — अशोक कुमार अग्रवाल, प्रांत सह-सेवा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद
बारातियों के लिए विशेष व्यवस्था
150 से अधिक दृष्टिबाधित और दिव्यांग बारातियों के लिए 22 मार्च को ही रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है। विवाह समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए डॉ. देवेन्द्र सिंह, प्रो. हरबीन्दर बीर सिंह, दिलीप बंका, बीना बंका, सुनीता चौधरी, शुभ्रा मजूमदार, निशि अग्रवाल, सिद्धार्थ मजूमदार सहित कई गणमान्य लोग आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
समाज में सकारात्मक संदेश
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन समाज में समानता, संवेदना और समरसता का संदेश देता है।
“इन दिव्यांग और दृष्टिबाधित जोड़ियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।” — संजय सर्राफ, प्रांतीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद
‘न्यूज़ देखो’
क्या ऐसे आयोजन समाज में बदलाव ला पाएंगे? क्या प्रशासन और समाज मिलकर दिव्यांगों के जीवन को और सहज बना पाएंगे? इन सभी सवालों पर बनी रहेगी हमारी नजर — जुड़े रहिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।
हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र