रांची में श्री श्याम फाल्गुन उत्सव 10 मार्च को, 351 भक्त करेंगे निशान अर्पित

भव्य शोभायात्रा के साथ होगा शुभारंभ

रांची के श्री श्याम संघ के तत्वावधान में 10 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम अपर बाजार स्थित श्री राधा वल्लभ मंदिर में आयोजित होगा, जहां 351 श्याम भक्त बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे
मुख्य संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गणेश पूजा से होगी।

“निशान पूजा के मुख्य यजमान संजीव विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ निशान पूजन करेंगे। इसके बाद रंग-बिरंगे निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।” – आशीष अग्रवाल

ऐसे निकलेगी शोभायात्रा

निशान शोभायात्रा श्री राधा वल्लभ मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी
शोभायात्रा का रूट इस प्रकार होगा:
श्री राधा वल्लभ मंदिर → जे.जे. रोड → शहीद चौक → कुंजलाल स्ट्रीट → दत्ता ब्रदर्स → ईस्ट मार्केट रोड → लोहिया चौक → कार्ट सराय रोड → बंशीधर अडुकिया रोड → अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर

“इस शोभायात्रा में भक्त पारंपरिक व राजस्थानी पोशाक में शामिल होंगे।” – आयोजक मंडल

शाम को होगा भव्य फाल्गुन रसिया आयोजन

शाम 7 बजे से मंदिर प्रांगण में फाल्गुन रसिया का आयोजन किया जाएगा
खाटू के तोरण द्वार का दर्शन कर भक्त आनंदित होंगे
बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, सवामनी, महाप्रसाद एवं फूलों की होली का आयोजन होगा
मुख्य यजमान – रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद जैन अपने परिवार के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित करेंगे

भजन संध्या में भक्ति की धारा

कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया पोद्दार अपनी मधुर आवाज में भजन संध्या करेंगी
श्याम प्रेमी भक्त भजनों पर भक्ति में गोता लगाएंगे

आयोजन को सफल बनाने में समिति के योगदान

संस्था के संरक्षक विष्णु लोहिया एवं अध्यक्ष कमलेश संचेती ने सभी भक्तों से इस पावन आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है
इस आयोजन को सफल बनाने में हरेंद्र अग्रवाल, सौरभ कटारूका, संजय सुरेका, आकाश शर्मा, सुमित अग्रवाल, अभिषेक चौधरी सहित कई कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र

श्याम भक्तों के लिए यह भव्य आयोजन एक अनुपम आध्यात्मिक अनुभव होगा।
‘न्यूज़ देखो’ इस उत्सव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर पर नजर बनाए रखेगा, क्योंकि “हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र”।

Exit mobile version