![20250204 130055 1 Jpg](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/20250204_130055-1-jpg.webp?resize=780%2C470&ssl=1?v=1738654805)
- कुंभ मेले के लिए रांची से एक और स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 08067 – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल
- 5 फरवरी 2025 को रांची रेलवे स्टेशन से होगी रवाना
- सुबह 08:00 बजे होगा शुभारंभ
कुंभ मेले के लिए विशेष सुविधा
प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे द्वारा रांची से एक और विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 08067 – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल का शुभारंभ 5 फरवरी 2025 को रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 08:00 बजे किया जाएगा।
प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को आभार
इस विशेष ट्रेन सेवा के लिए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से ‘आओ चलो कुंभ चलें’ का आह्वान किया और कहा कि इस ट्रेन से लाखों श्रद्धालु सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन
5 फरवरी को सुबह 08:00 बजे रांची रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का शुभारंभ समारोह होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु और नागरिक आमंत्रित हैं।
![1000164993 819x1024](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/1000164993-819x1024.jpg?resize=708%2C885&ssl=1)
झारखंड और देशभर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।