Site icon News देखो

रांची स्टेशन पर उमड़ी महाकुंभ की भीड़, ट्रेनों में मचा हाहाकार, पांच महिलाएं हुई बेहोश


रांची स्टेशन पर महाकुंभ का असर, टिकटधारी यात्री हुए परेशान

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ से रांची स्टेशन पर रविवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया। झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस जब हटिया से रांची पहुंची तो जनरल, स्लीपर और एसी बोगियों में बेटिकट यात्रियों का कब्जा था।

“अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर दिया, टिकटधारी यात्री गेट खोलने की मिन्नत करते रहे लेकिन बेबस नजर आए।”

आरपीएफ की कोशिशें नाकाम, महिलाओं की बिगड़ी तबीयत

आरपीएफ के जवान बोगियों में घुसने की कोशिश में नाकाम रहे। 18 महिलाओं का एक समूह, दम घुटने के डर से ट्रेन में चढ़ नहीं पाया, जिसमें से पांच महिलाएं बेहोश हो गईं। साथी यात्रियों ने किसी तरह उन्हें होश में लाया और भीड़ से अलग किया।

“कुछ यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने के बावजूद उनके परिवार वाले स्टेशन पर ही छूट गए, जिससे नाराज महिलाओं ने स्टेशन मास्टर के पास हंगामा किया।”

डीआरएम ने कुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग की

रांची रेल डिवीजन के डीआरएम जयमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि अत्यधिक भीड़ के चलते कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। उनका टिकट रिफंड किया जाएगा और 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी गई है।

“स्टेशन और हटिया पर सीसीटीवी से लगातार निगरानी जारी है, आरपीएफ को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।”

News देखो

ऐसी ही महत्वपूर्ण और ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ और पाएं हर अपडेट सबसे पहले!

Exit mobile version