रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज में अचानक बजे सायरन, NDRF का हाई-लेवल ऑपरेशन! जानें क्या हुआ ऐसा?

रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज में एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल, गैस रिसाव आपदा से निपटने का अभ्यास

गैस रिसाव आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

पलामू: रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केमिकल डिविजन में आज 9वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य गैस रिसाव जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखना था।

मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव की स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने, फर्स्ट एड देने, फंसे हुए लोगों को बचाने और रिसाव को सील करने का प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ की बचाव टीम ने प्लांट से प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक चिकित्सा देने और रिसाव रोकने का ऑनसाइट प्रदर्शन किया।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस अभ्यास में एनडीआरएफ के साथ-साथ जिला प्रशासन, रेहला थाना, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। 9वीं बटालियन की टीम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रंजीत कुमार और इंस्पेक्टर सूरज कुमार ने किया।

कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम कुमार, स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, रेहला थाना प्रभारी दीप नारायण, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी, टेक्निकल हेड हरदीप कोहली, सेफ्टी ऑफिसर देश दीपक, लाइजन ऑफिसर नितेश कुमार पांडेय, विपिन दीक्षित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

झारखंड और पलामू की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले पाने के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ। हम लाते हैं आपके लिए सटीक और निष्पक्ष समाचार।

Exit mobile version