गढ़वा : मझिआंव थाना के नपं क्षेत्र अंतर्गत खजुरी निवासी राजेश कुमार साह पिता किशुनदेव साह ने शनिवार को एक यूनिट रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई। इस संबंध में राजेश ने बताया कि मझिआंव थाना के नगर पंचायत अंतर्गत आमर गांव निवासी अश्विनी कुमार पांडेय को अत्यधिक बीमार हैं। उनके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा साढ़े तीन ग्राम हो गया था। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने उन्हें शीघ्र रक्त चढ़ाने की जरूरत बताई थी। उन्हें बी पाजिटिव रक्त की जरूरत थी। इसे लेकर मरीज के स्वजन परेशान थे। जबकि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में भी रक्त की व्यवस्था नहीं थी। इसकी जानकारी मिलने पर बी पाजिटिव रक्त ग्रुप के राजेश कुमार साह ने सदर अस्पताल पहुंच कर एक यूनिट रक्तदान किया। इसके बाद मरीज को रक्त चढ़ाया गया। मौके पर राजेश कुमार साह ने कहा कि रक्तदान महादान है। हरेक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। हमारी एक यूनिट किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने मानवता के साथ ही पड़ोसी धर्म का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया हूं। मौके पर अमित पांडेय, विक्की पांडेय, डब्ल्यू पांडेय, ब्लड बैंक के प्रदीप कुमार, रामजी राम समेत कई लोग उपस्थित थे।
0 160 2 minutes read