रमना: ग्राम छपरदागा में ग्राम सभा आयोजित, नाला मरम्मत की मांग

ग्राम सभा में विकास योजनाओं पर चर्चा

रमना (गढ़वा): ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत करमबोहवा बांध में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया अनीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम छपरदागा को विकसित बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।

नाला मरम्मत की उठी मांग

ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने 1970 के दशक में बने घाघर नाला की मरम्मत की मांग रखी। यह नाला करमबोहवा बांध से जुड़ा हुआ था और इसके पानी से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलती थी। वर्तमान में नाले की स्थिति खराब होने से खेती प्रभावित हो रही है।

मुखिया ने किया निरीक्षण

ग्राम सभा के बाद मुखिया अनीता देवी ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नाले की मरम्मत जल्द करवाई जाएगी, ताकि किसानों को फिर से सिंचाई की सुविधा मिल सके और उनकी पैदावार बढ़े।

ग्राम सभा में मौजूद लोग

बैठक में पंचायत सचिव राघवेंद्र सिंह, रोजगार सेवक आलोक तिवारी, पंचायत स्वयंसेवक प्रदीप मेहता, वार्ड सदस्य प्रभा देवी, गोखुल परहिया, शिवनाथ परहिया, रामवृक्ष परहिया, महेंद्र यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

News देखो

गढ़वा जिले की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News देखो के साथ।

Exit mobile version