रोजगार मेला: सीआरपीएफ कैंप रांची में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार की युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए आज सीआरपीएफ कैंप, सेम्बो (रांची) में रोजगार मेला के 14वें चरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संजय सेठ ने की।

कई केंद्रीय संस्थानों में चयनित युवा

इन युवाओं का चयन सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), भारतीय डाक विभाग (India Post), भारतीय रेलवे (Railways) और एसएसबी (SSB) सहित अन्य केंद्रीय संस्थानों में हुआ है। इस अवसर पर संजय सेठ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस पहल को “महत्वपूर्ण कदम” बताया।

71,000 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेला के इस चरण में देशभर में 71,000 युवाओं को विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इससे युवाओं को न केवल आर्थिक स्थिरता मिलेगी बल्कि वे देश के विकास में सक्रिय योगदान दे सकेंगे।

पीएम मोदी की रोजगार नीति की सराहना

सांसद संजय सेठ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की रोजगार और स्वरोजगार नीति की प्रशंसा करते हुए कहा,

“मोदी सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह रोजगार मेला उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

स्थानीय युवाओं में दिखा उत्साह

नियुक्ति पत्र पाकर स्थानीय युवा बेहद उत्साहित नजर आए। एक चयनित उम्मीदवार ने कहा,

“यह अवसर मेरे जीवन को एक नई दिशा देगा। मैं इस पहल के लिए सरकार का आभारी हूं।”

रोजगार मेला: रांची में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र

‘News देखो’ से जुड़े रहें

देशभर में रोजगार और युवाओं से जुड़ी सकारात्मक खबरों के लिए ‘News देखो’ के साथ बने रहें। यहां हर खबर आपकी आवाज बनती है।

Exit mobile version