सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री से की मुलाकात, पलामू क्षेत्र की रेल सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा

रेल मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा

नई दिल्ली में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र में चल रही रेलवे योजनाओं एवं नई परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई।

यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण मांगें

सांसद श्री राम ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने अथवा उसके स्थान पर लखनऊ तक जाने वाली एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की।

इसके अलावा, रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18635/18636) में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 AC चेयर कार एवं 3 GS कोच जोड़ने की सिफारिश की गई, जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिले।

पलामू और गढ़वा जिले के लिए रेलवे विकास कार्य

सांसद ने पलामू जिला के डाली, कजरात नावाडीह, लहरबंजारी और गढ़वा जिला के कुम्भी मेराल में LHS (लेवल क्रॉसिंग सब-वे) निर्माण की मांग की, जिसे रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति दी गई।

सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा, “हमारे पलामू क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं मिले, यह मेरी प्राथमिकता है। रेलवे से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हूं।”

न्यूज़ देखो

रेलवे विकास से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ। हम आपको झारखंड और पलामू क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबरों से अपडेट रखते रहेंगे।

Exit mobile version