सगमा: विधायक अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी ने विद्यार्थियों के बीच साइकिल का किया वितरण

कार्यक्रम का विवरण

सगमा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, सगमा व धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य उद्देश्य और योजनाएं

वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे जनता के सेवक बनकर कार्य करें, मालिक बनकर नहीं।

विधायक अनंत प्रताप देव का संबोधन

विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों की सरकार है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सगमा या धुरकी में किसी भी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी गई और इसकी सूचना उन्हें मिली, तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बीडीओ जुल्फिकार अंसारी का बयान

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार काम किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर पूर्व जीप सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साह, प्रखंड अध्यक्ष जय गोपाल यादव, योगेंद्र यादव, स्वदेश कुशवाहा, सगमा मुखिया तेज लाल राम, मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, रमेश पासवान, मंगलेश यादव, चंद्रकांत यादव, डॉ. अहमद अंसारी, बालेश्वर यादव, नंदलाल यादव, संध्या देवी, गणेश बैठा, पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष डॉ. यासीन अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार योजनाएं लागू की जा रही हैं। साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version