साइबर ठगी के शिकार किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिजनों से मांगी माफी

हाइलाइट्स:

साइबर ठगी के शिकार किसान ने की आत्महत्या

गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरमई गांव के किसान मोरहा उरांव (55) ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक पर्ची लिखकर परिजनों से माफी मांगी और मोबाइल में मैसेज देखना सीखने की सलाह दी।

धान बेचकर कमाए थे 68 हजार, साइबर ठगी में गंवा दिए

मोरहा उरांव के भाई जगना उरांव ने बताया कि उन्होंने टैसेरा राइस मिल में अपनी धान की फसल बेचकर 68 हजार रुपए जमा किए थे, लेकिन कुछ दिन पहले साइबर अपराधियों ने ठगी कर पूरी रकम उड़ा ली। इसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में थे।

बच्ची की परवरिश की चिंता कर रहे थे किसान

परिजनों के मुताबिक, मोरहा उरांव ने एक बेटी को गोद लिया था और उसकी परवरिश व पढ़ाई को लेकर चिंतित थे। उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर था और ठगी के शिकार होने के बाद वह टूट गए थे।

पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

सदर थाना के एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

‘न्यूज़ देखो’ घटना पर बनाए रखेगा नजर

किसानों की मेहनत की कमाई पर साइबर ठगों की नजर क्यों? क्या साइबर ठगी के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी? ‘न्यूज़ देखो’ इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुंचाएगा।

Exit mobile version