- तीन दिवसीय कार्यशाला 22 जनवरी तक चलेगी।
- एचएमआईएस, आरसीएच पोर्टल और अनमोल एप की समीक्षा और उन्मुखीकरण पर जोर।
- संताल परगना के सभी जिलों के डाटा और स्वास्थ्य प्रबंधक कार्यशाला में शामिल।
दुमका: संताल परगना प्रमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जो 22 जनवरी तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस), रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच), और ऑक्जिलियरी नर्स मिडवाइव ऑनलाइन (अनमोल) एप से जुड़े कार्यों की समीक्षा और उन्मुखीकरण करना है।
कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारी साझा
कार्यशाला के पहले दिन सिविल सर्जन डॉ. बच्चा प्रसाद सिंह और राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि इन एप्स के जरिए स्वास्थ्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण इंडिकेटर को कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। उन्होंने इस प्रक्रिया को सटीक और समयबद्ध बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित होने पर जोर दिया।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
इस कार्यशाला में राज्य शहरी प्रबंधक दीपक पांडेय, जिला डाटा प्रबंधक कृष्ण देव सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश आनंद, और यूनिसेफ के क्षेत्रीय परामर्शी अजय शर्मा मौजूद रहे। इनके अलावा, संताल परगना के सभी जिलों के जिला डाटा मैनेजर, जिला हॉस्पिटल मैनेजर, प्रखंड डाटा मैनेजर, और एनयूएचएम के मैनेजर भी बैठक में भाग ले रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर फोकस
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एचएमआईएस, आरसीएच, और अनमोल एप्स के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और डेटा संचालित बनाने की कोशिश की जा रही है। इन तकनीकों के बेहतर उपयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा।
‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें और स्वास्थ्य क्षेत्र की ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरें सबसे पहले पाएं।