सीसीएल गिरिडीह के नए महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर का भव्य स्वागत


महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर का स्वागत समारोह

सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के नव पदस्थापित महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारियों ने उन्हें शाल, बुके और डेयरी भेंट कर सम्मानित किया। इसी दौरान परियोजना पदाधिकारी जी.एस. मीणा का भी स्वागत किया गया।

इस मौके पर इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव अजीत कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं सीसीएल ओपन कास्ट शाखा के अध्यक्ष रमेश झा उर्फ रामु झा, जी.एम यूनिट के सचिव इकबाल अंसारी, कब्रीबाद शाखा प्रभारी एवं क्षेत्रीय सहायक सचिव सह युवा कांग्रेस नेता मो. सरफराज अंसारी, दानिश अहमद समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इंटक नेताओं ने रखी मजदूरों की मांग

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मजदूरों के वेतन, कार्यस्थल की सुरक्षा, सुविधाओं में सुधार और विभिन्न लंबित मांगों पर त्वरित समाधान की अपील की।

इंटक पदाधिकारियों ने कहा कि सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता है। महाप्रबंधक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

पूर्व महाप्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक ने कराया परिचय

स्वागत समारोह के दौरान पूर्व महाप्रबंधक श्री चौधरी और कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन कुमार ने इंटक पदाधिकारियों और उपस्थित कर्मियों का परिचय कराया। इस दौरान महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में नए महाप्रबंधक के रूप में गिरीश कुमार राठौर के पदभार ग्रहण करने से मजदूर संगठनों और अधिकारियों में नई उम्मीद जगी है। इंटक पदाधिकारियों द्वारा उनके स्वागत के दौरान मजदूर हितों पर चर्चा हुई, जिससे क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ मिलने की संभावना है। इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ से!

Exit mobile version