आपसी विवाद के चलते धारदार कुल्हाड़ी से हत्या
पलामू। सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ निवासी सेवा निवृत शिक्षक और पेंशनर समाज के अध्यक्ष परीक्षण सिंह की हत्या का खुलासा हो गया है। सतबरवा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में प्रदीप ने आपसी विवाद के चलते धारदार कुल्हाड़ी से हत्या करने की बात स्वीकार की।
घटना का विवरण
बीते दिनों हुई इस हत्या की जांच में स्क्वॉड डॉग की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही प्रदीप सिंह और शंभू सिंह पर संदेह जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। जांच के दौरान प्रदीप सिंह को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने परीक्षण सिंह की हत्या करना स्वीकार किया।
पहले भी निशाना बना चुका है आरोपी
थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले भी वह मृतक की पत्नी को निशाना बना चुका था। उसके खिलाफ सतबरवा कांड संख्या G 22/19 के तहत धारा 307, 341, 323, और 325 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस की कार्रवाई
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अंचित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा, सहायक अवर निरीक्षक बसंत कुमार दुबे, सुबोध कुमार, कुमार नीरज, और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने के साथ ही पेंशनर समाज और ग्रामीणों के बीच गहरी चिंता का विषय बन गई है।