Site icon News देखो

शहीद नीलांबर-पीताम्बर के 166वें शहादत दिवस पर लातेहार में श्रद्धांजलि अर्पित

#लातेहार – जोगनाताड़ में वीर सपूतों को किया गया नमन:

नीलांबर-पीताम्बर के बलिदान को किया गया याद

झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद नीलांबर-पीताम्बर के 166वें शहादत दिवस पर लातेहार जिले के जोगनाताड़ ग्राम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा, झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री बैद्यनाथ राम और मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

वीर सपूतों की कुर्बानी को किया गया नमन

मंत्री चमरा लिंडा ने कहा,

“शहीद नीलांबर-पीताम्बर जी की वीरता और संघर्ष ने हमें स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका बलिदान झारखंड की माटी में सदा अमर रहेगा।”

पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा,

“वीर शहीदों की कुर्बानी को याद रखना और उनकी विचारधारा पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

“न्यूज़ देखो” – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर

शहीद नीलांबर-पीताम्बर की शहादत झारखंड की धरती के लिए गौरव का विषय है। आप इस खबर पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में बताएं और इसे रेट करें।
झारखंड की हर महत्वपूर्ण खबर सबसे पहले पाने के लिए “न्यूज़ देखो” से जुड़े रहें, क्योंकि हर खबर पर रहेगी हमारी नजर!

Exit mobile version