हाइलाइट्स :
- प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बालुमाथ में दी शानदार प्रस्तुति।
- छुन-छुन छनन छन बाजे मैंया पांव पैजनिया जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
- समाजसेवियों और अधिकारियों ने किया सम्मान, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताया।
- भजन गायिका ने साझा की अपनी आपबीती, सामाजिक प्रताड़ना झेलने की बात कही।
भक्ति की बयार में डूबा बालुमाथ
लातेहार जिले के बालुमाथ के जोगियाडीह मैदान में शुक्रवार रात प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने सुरों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बलियापुर धनबाद के अंचल अधिकारी प्रवीण सिंह ने किया।
- उन्होंने कहा कि भजन से भक्ति की शक्ति बढ़ती है और शहनाज अख्तर जैसी सुप्रसिद्ध गायिका का बालुमाथ में प्रस्तुति देना एक गौरव की बात है।
- समाजसेवी प्रेम प्रसाद गुप्ता ने भारत की सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ने पूरे विश्व पर अपनी छाप छोड़ी है।
शहनाज अख्तर ने भजनों से बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान शहनाज अख्तर ने “ये भगवा रंग”, “छुन-छुन छनन छन बाजे मैंया पांव पैजनिया” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
“भजन गाने के कारण मुझे कई बार सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी।”
- शहनाज अख्तर
उन्होंने बताया कि भक्ति की राह में कई कठिनाइयां आईं, लेकिन आस्था और संगीत ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
आयोजन में जुटी भीड़, भजन संध्या बनी यादगार
इस भव्य आयोजन में प्रेम प्रसाद गुप्ता, सूरज कुमार शाह, उपेंद्र रंगीला, अमित कुमार, मिथुन साव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार पुटून, अनुराग सिंह राजपूत समेत आयोजन समिति और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।