Site icon News देखो

शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, बालुमाथ में गूंजे भक्ति के सुर

हाइलाइट्स :

भक्ति की बयार में डूबा बालुमाथ

लातेहार जिले के बालुमाथ के जोगियाडीह मैदान में शुक्रवार रात प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने सुरों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बलियापुर धनबाद के अंचल अधिकारी प्रवीण सिंह ने किया।

शहनाज अख्तर ने भजनों से बांधा समां

कार्यक्रम के दौरान शहनाज अख्तर ने “ये भगवा रंग”, “छुन-छुन छनन छन बाजे मैंया पांव पैजनिया” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

“भजन गाने के कारण मुझे कई बार सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी।”

  • शहनाज अख्तर

उन्होंने बताया कि भक्ति की राह में कई कठिनाइयां आईं, लेकिन आस्था और संगीत ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

आयोजन में जुटी भीड़, भजन संध्या बनी यादगार

इस भव्य आयोजन में प्रेम प्रसाद गुप्ता, सूरज कुमार शाह, उपेंद्र रंगीला, अमित कुमार, मिथुन साव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार पुटून, अनुराग सिंह राजपूत समेत आयोजन समिति और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र!

Exit mobile version