शोक में डूबा गढ़वा: पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा को दी गई श्रद्धांजलि

गढ़वा सोशल वर्क्स संस्था ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

गढ़वा के घंटाघर चौक पर मंगलवार को दिवंगत पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गढ़वा सोशल वर्क्स संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीओ संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग और पत्रकार मौजूद रहे।

एसडीओ ने दी श्रद्धांजलि

एसडीओ संजय कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशुतोष रंजन सिंहा के निधन से गढ़वा को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि दिवंगत पत्रकार अपने पीछे बुजुर्ग पिता, पत्नी और तीन बच्चों (दो पुत्र, एक पुत्री) को छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा,

“भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”

समाजसेवियों और पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

इस शोक सभा में समाजसेवी राकेश पाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत पत्रकार की लेखनी और व्यवहार लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनके असमय निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

इस अवसर पर डॉ. पतंजलि केशरी, अनीता दत, बाला केशरी, सुप्रीत केशरी, आकाश केशरी, शुभम केशरी, रीतांशु गुप्ता, मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, सोनू कुमार, रजनीश कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, नवनीत कमलापुरी, पिंटू कुमार, संदीप जायसवाल, विकास जायसवाल, प्रभात मिश्रा, अतुलधर दुबे, संजय केशरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गढ़वा शोक में डूबा: पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा को श्रद्धांजलि | Garhwa Journalist Tribute

गढ़वा की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ। ताज़ा अपडेट, स्थानीय समाचार और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारी वेबसाइट विज़िट करें।

Exit mobile version