शोभायात्रा में गूंजे ‘जय श्री राम’ के जयकारे, भक्तिभाव में सराबोर हुए श्रद्धालु

#गढ़वा – रामनवमी के मंगलवारी जुलूस में उमड़ा आस्था का सैलाब:

गढ़वा में भव्य मंगलवारी जुलूस का आयोजन

रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को गढ़वा में भव्य मंगलवारी जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राम नवमी पूजा समिति जेनरल और महावीर मंडल अखाड़ा के सदस्य शामिल हुए। जुलूस में भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिला

ऐसे निकला शोभायात्रा का जुलूस

जुलूस की शुरुआत मां काली मंदिर प्रांगण से हुई, जो रंका मोड़ मुख्य मार्ग होते हुए मां गढ़ देवी मंदिर पहुंचा। वहां श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर झंडा चौक पहुंचे। झंडा चौक पर अखाड़ों के युवाओं ने अपने शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया। इसके बाद भगवान राम लला कुटी पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ

जय श्रीराम के नारों से गूंजा गढ़वा

पूरे मार्ग में श्रद्धालु ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी जयकारे लगाते रहे। इस शोभायात्रा में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह पहली मंगलवारी शोभायात्रा थी, जिसमें सभी राम भक्त भगवान के दरबार तक पहुंचे

श्रद्धालुओं के लिए जलपान व प्रसाद की विशेष व्यवस्था

समाजसेवियों और विभिन्न पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जलपान और प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया और भक्ति में डूबे नजर आए

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। अधिकारियों ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो

‘न्यूज़ देखो’ – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर

गढ़वा में रामनवमी की शोभायात्रा भक्तिभाव और अनुशासन का अद्भुत संगम रही। ऐसी ही और धार्मिक व सामाजिक अपडेट्स के लिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ बने रहें!

अपनी राय दें!

आपको यह भव्य शोभायात्रा कैसी लगी? अपनी राय कमेंट में साझा करें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!

Exit mobile version