गढ़वा। श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह, गुरी में 9 नवम्बर को शिवलिंग एवं श्री चरण पादुका की प्रथम स्थापना दिवस समारोह बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी शामिल था। इसके साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं।
10 नवम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे अखंड कीर्तन का समापन हुआ, जिसके पश्चात श्री राधेश्याम मिश्रा जी द्वारा सफलयोनि का पाठ किया गया। समारोह में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रागिनी राय (डाल्टेनगंज) ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि राय और ब्राइट लैंड स्कूल के प्रिंसिपल श्री राहुल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन संजीत कुमार मिश्रा ने कुशलता से किया।
गोष्ठी में श्रीमती रागिनी राय ने कहा, “परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु जी ने समता, एकता और भेदभाव से परे रहने का संदेश दिया। दीन-दुखियों की सेवा ही सच्चा मानवता का धर्म है।” उनके इस प्रेरणादायक संदेश ने सभी के मन में सेवा और समर्पण की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डेंटल कॉलेज के कुलपति डॉ. दिनेश सिंह, रंजीत सिंह, रविन्द्र नाथ द्विवेदी, सनातन विद्या मंदिर के विजय पांडे, जयराम मिश्रा, लखन पांडे, विनोद पांडे, हक्कानी राम, चंद्रदेव साव, साहेब राम, श्रीकांत मिश्रा, आकाश कुमार, शिवचंद कुमार, बीरबल प्रजापति, विनोद राम, दुखराज राम, अंश राज, केदार पांडे, आकाश कुमार मिश्रा, श्रेया कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन में अपना सहयोग देकर इसे सफल बनाया।
जय माँ गुरु 🌹 जय माँ सर्वेश्वरी