बरवाडीह रेलवे स्टेशन में विशेष कोर्ट कैंप, नियम उल्लंघन पर 18 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

#बरवाडीह #रेलवेकोर्टकैंप — ट्रेनों की विशेष चेकिंग में महिला और दिव्यांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने वालों पर हुई कार्रवाई

ट्रेन यात्रियों की जांच में बरती गई सख्ती

लातेहार: धनबाद रेल मंडल अंतर्गत बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार को डाल्टनगंज के न्यायिक दंडाधिकारी प्रगेश निगम के नेतृत्व में एक विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। यह पहल रेलवे यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करने और उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई के लिए की गई थी।

चेन पुलिंग और अवैध यात्रा करने वाले यात्री चढ़े शिकंजे में

इस दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर.के. मिंज और बरवाडीह पोस्ट के इंस्पेक्टर व जवानों की टीम ने बरवाडीह से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान चेन पुलिंग करने वाले, दिव्यांग बोगी और महिला बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने वाले कुल 18 यात्रियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के अंतर्गत 2700 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

नियम पालन को लेकर जागरूकता का प्रयास

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आर.के. मिंज ने जानकारी दी कि इस तरह के कोर्ट कैंप का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को रेलवे नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर पेशकार अरुण करकेटा, हिमाचल राय, सुशील कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, राजन सिंह समेत आरपीएफ के कई जवान भी उपस्थित थे।

न्यूज़ देखो : नियमों का पालन ही सुरक्षित यात्रा की कुंजी

रेलवे यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। ‘न्यूज़ देखो’ आपसे अपील करता है कि ट्रेनों में यात्रा करते समय सभी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। हर खबर के पीछे की सच्चाई और जिम्मेदारी से जुड़ने के लिए पढ़ते रहें — न्यूज़ देखो।

Exit mobile version