Site icon News देखो

जारी प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षक दिवस का हर्षोल्लास, भिखमपुर और तोगो में हुआ भव्य आयोजन

#गुमला #शिक्षकदिवस : मिस्सा अनुष्ठान, दीप प्रज्वलन और रंगारंग प्रस्तुतियों से गूँजा परिसर

गुमला। जारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आज शनिवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आर.सी. प्रा.वि. तोगो, संत पियुस जनता उच्च विद्यालय भिखमपुर, आर.सी. बालक मध्य विद्यालय भिखमपुर और आर.सी. बालिका मध्य विद्यालय भिखमपुर में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मिस्सा अनुष्ठान और स्वागत

शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मिस्सा अनुष्ठान से शुरू हुआ। संत पियुस जनता उच्च विद्यालय भिखमपुर में मुख्य अधिष्ठाता फादर ग्रेगोरी कुल्लू और आर.सी. प्रा.वि. तोगो में फादर निरंजन एक्का ने अनुष्ठान का नेतृत्व किया। सहयोगी के रूप में फादर प्रदीप एक्का, फादर प्रेम प्रकाश इन्दवार, फादर संदीप, फादर लौरेन्स टोप्पो और फादर अमृत मौजूद रहे। इसके बाद शिक्षकों का स्वागत कर उन्हें मंच तक लाया गया।

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

दोनों विद्यालयों में एचएम और सहयोगी शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।

गुरु-शिष्य परंपरा पर जोर

संत पियुस जनता उच्च विद्यालय के एचएम फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह परंपरा बहुत पुरानी है कि शिष्य अपने गुरु का सम्मान इस दिन करता है। माता-पिता के बाद गुरु ही बच्चों के संस्कार गढ़ते हैं।” वहीं आर.सी. प्रा.वि. तोगो के एचएम फादर निरंजन एक्का ने कहा कि “आज बच्चे धीरे-धीरे गुरु का आदर करना भूलते जा रहे हैं। गुरु-शिष्य के बीच आपसी समंजस्य होना जरूरी है, तभी शिक्षा सार्थक होगी।”

बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता

मौके पर फादर संदीप उराँव, फादर प्रदीप एक्का, फादर प्रेम प्रकाश इन्दवार, जोन पवन मिंज, तिन्तीयुस मिंज, मनोज तिर्की, क्रेसेनसिया तिर्की, गीता टोप्पो, मुकेश लकड़ा, अनुरंजन टोप्पो, सिस्टर ज्योति सोरेंग, सिस्टर बिरजिनिया लकड़ा, सिस्टर रीना लकड़ा, से. अमृता टोप्पो, दिव्या ज्योति तिर्की, अनिमा मिंज, रोशन मिंज, अनुपा पन्ना, राहुल कुमार, बीरेन्द्र मिंज, भैलेट तिग्गा, राजेन्द्र तिर्की, प्रवीण तिर्की, अंजना मिंज, रीता टोप्पो, नूतन टोप्पो समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

न्यूज़ देखो: शिक्षा की नींव है गुरु का सम्मान

शिक्षक दिवस का यह आयोजन स्पष्ट करता है कि गुरु-शिष्य परंपरा समाज की आधारशिला है। गुरुजनों का सम्मान कर ही बच्चे जीवन में सफलता के शिखर पर पहुँच सकते हैं। यह दिन केवल उत्सव नहीं बल्कि आत्ममंथन का अवसर भी है कि हम कितनी निष्ठा से अपने शिक्षकों के बताए मार्ग पर चल पा रहे हैं।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

गुरु सम्मान की प्रेरणा

अब समय है कि हम सब शिक्षक दिवस जैसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर अपने गुरुजनों को सम्मान दें और शिक्षा की सच्ची भावना को जीवन में उतारें। अपनी राय कॉमेंट करें और इस खबर को साझा करें ताकि यह प्रेरणा हर विद्यार्थी तक पहुँच सके।

📥 Download E-Paper

Exit mobile version