शंख नदी छठ घाट मे पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न
आज पर्यटन विभाग द्वारा शंख नदी स्थित छठ घाट पर कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत भूमि पूजन एवं लेआउट प्रस्तुति के साथ की गई। इनमें चेंजिंग रूम भवन, डीप बोरिंग, जल मिनार तथा बेंच–चेयर निर्माण जैसी सुविधाएँ शामिल हैं, जिनसे श्रद्धालुओं को छठ पूजा एवं अन्य अवसरों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम पुजारी श्री वीरेंद्र पंडा द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर छठ सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य श्री फनी भूषण शाहा, श्री प्रदीप केसरी, श्री विनोद अग्रवाल एवं श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निर्माण कार्य के ठेकेदार मोहम्मद मुस्तक्कील भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्थान के सदस्य श्री प्रदीप केसरी ने कहा कि, “प्राक्कलन के अनुरूप कार्य अच्छा और मजबूत हो, यही हमारी अपेक्षा है।” उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने की आशा व्यक्त की।
पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे इन विकास कार्यों से आने वाले समय में छठ घाट पर श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्राप्त होंगी।






