#बरवाडीह #OperationSindoorVictory #BJPtirangaYatra – प्रधानमंत्री की लीडरशिप, सेना का पराक्रम और जनता का अभिमान – बरवाडीह में दिखा राष्ट्रप्रेम का दृश्य
- BJP मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में बरवाडीह में निकली तिरंगा यात्रा
- ईश्वरी सिंह बोले – “सेना ने आतंकियों को किया ध्वस्त, हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर”
- स्कूली बच्चियों से लेकर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता रहे यात्रा में शामिल
- ऑपरेशन सिंदूर के प्रति जनता का समर्थन और विश्वास दिखा पूरे जोश में
बरवाडीह में राष्ट्रप्रेम की ऐतिहासिक यात्रा
लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने किया, जबकि प्रभारी जिला मंत्री ईश्वरी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
“प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंक को मिला करारा जवाब”
ईश्वरी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा:
“आज पूरा देश अपने यशस्वी प्रधानमंत्री और भारतीय सेना पर गर्व कर रहा है। सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने दुनिया को यह बता दिया कि भारत अपनी सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करता।”
स्कूली बच्चियों और युवा कार्यकर्ताओं ने दिखाई भागीदारी
इस यात्रा में स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं, युवाओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से बरवाडीह की गलियाँ गूंज उठीं।
अनेक गणमान्य शामिल हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में
इस तिरंगा यात्रा में अनील कुमार ठाकुर (जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी), अशोक प्रसाद (जिला कार्यसमिति सदस्य), कन्हाई प्रसाद (विशेष आमंत्रित सदस्य), वीरेंद्र जायसवाल (उप प्रमुख), सुनील सिंह, सखीचंद प्रसाद, पारस जायसवाल, राहुल मेहता, योगेंद्र विश्वकर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
न्यूज़ देखो : हर राष्ट्रप्रेम की गूंज अब आपके मोबाइल पर
‘न्यूज़ देखो’ हर तिरंगे के पीछे की भावना और हर देशभक्त कदम की आवाज़ को देशभर तक पहुंचाता है। बरवाडीह जैसी ऐतिहासिक यात्राएं हमें ये विश्वास दिलाती हैं कि भारत सिर्फ एक देश नहीं, एक जीवंत चेतना है जो हर नागरिक के भीतर बसती है।