
#राजेंद्रठाकुर #पलामूसांसद #चैनपुर #IndianArmy #श्रद्धांजलि – लेह-लद्दाख में तैनात पलामू के लाल ने ड्यूटी से लौटते वक्त हादसे में गंवाई जान — सांसद बोले, “हमने एक होनहार सपूत खो दिया”
- लेह-लद्दाख में तैनात थे जवान राजेन्द्र ठाकुर, छुट्टी पर आए थे घर
- विवाह समारोह में जाते वक्त बाइक हादसे में हुई जवान की मौत
- सांसद विष्णु दयाल राम ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात
- सांसद ने की हरसंभव सहायता का आश्वासन
- पार्थिव शरीर पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कई गणमान्य भी रहे मौजूद
एक होनहार सपूत को खोने का दुख पूरे पलामू को : सांसद विष्णु दयाल राम
मेदिनीनगर, पलामू — चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव गांव निवासी और भारतीय सेना में लेह-लद्दाख में पदस्थापित राजेन्द्र कुमार ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह खबर मिलते ही पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने जवान के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
सांसद विष्णु दयाल राम ने इस घटना को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि—
“राजेन्द्र ठाकुर के माता-पिता ने ही नहीं, बल्कि पूरा पलामू आज एक होनहार लाल को खो चुका है। मैं हर संभव मदद का भरोसा देता हूं।”
11 मार्च को आए थे छुट्टी पर, विवाह समारोह में जाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जवान राजेन्द्र ठाकुर 11 मार्च को छुट्टी में घर आए थे। रविवार की रात वे रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल विश्रामपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) रेफर किया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि
इस दुखद अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, रामलव प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भोला पांडेय, मथुरा पासवान, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सिकंदर चौधरी, जय दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
‘न्यूज़ देखो’ प्रेरक संदेश
देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। शहीद राजेन्द्र ठाकुर की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा हैं। इस तरह की सच्ची घटनाएं हमें सिखाती हैं कि देशभक्ति सिर्फ शब्द नहीं, त्याग है।
ऐसी महत्वपूर्ण खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए — ‘न्यूज़ देखो’, जहां हर खबर होती है आपके लिए ज़रूरी।