#लातेहार #टीएसफोर #उदघाटन – रांची के महावीर नगर में आयोजित होगा कार्यक्रम, प्रदेश भर से जुटेंगे समाज के प्रतिनिधि
- टीएसफोर झारखंड का पहला राज्यस्तरीय कार्यालय रांची में खुलेगा
- मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, उद्घाटन करेंगे मनोज मुसाफिर साहू
- कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही
- राज्य व जिला इकाइयों के पदाधिकारीगण रहेंगे उपस्थित
- समाज के एकजुटता व संगठन विस्तार का प्रतीक होगा यह कार्यालय
- कार्यालय उद्घाटन 12 मई को महावीर नगर, रांची में प्रस्तावित
झारखंड में संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम
तेली साहू समाज संघर्ष समिति (टीएसफोर) झारखंड द्वारा एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य का पहला कार्यालय रांची के महावीर नगर में स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन आगामी 12 मई को प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।
टीएसफोर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजु रंजन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यालय संगठन की गतिविधियों को मजबूती देने और समाज को एक मंच पर लाने में सहायक होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आएंगे पत्रकार मनोज मुसाफिर साहू
कार्यालय उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टीएसफोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में ‘नेशनल आवाज़, लखनऊ’ के संपादक मनोज मुसाफिर साहू को आमंत्रित किया गया है।
“यह कार्यालय तेली साहू समाज के संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।” — राजु रंजन प्रसाद
राज्यभर से पदाधिकारी होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस मौके पर टीएसफोर के प्रदेश और जिला स्तरीय तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उपस्थित पदाधिकारियों में भागवत साह, जोधन नायक, कुंज बिहारी साव, मनोज गुप्ता, मुरारी साव, अशोक प्रसाद साहू, प्रदीप गुप्ता, धनेश्वर मंडल, रामप्रसाद मंडल, नंदलाल साव, राम विलास साव, संतोष साव, किशोर साव, भुवनेश्वर साव, कुलदीप साव, अशोक साव, तारीक साव, शिव शंकर साहू, हीरालाल साहू, दिलमोहन साहू और राम भजन गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल हैं।
न्यूज़ देखो : संगठनों की गतिविधियों पर हमारी खास नज़र
‘न्यूज़ देखो‘ सामाजिक संगठनों की हर पहल और गतिविधि को विस्तृत, विश्वसनीय और शीघ्र रिपोर्टिंग के साथ प्रस्तुत करता है। चाहे वो समाज का संगठन विस्तार हो या जनहित की योजनाएं — हमारी टीम हर कोने से हर आवाज़ को आपके सामने लाती है।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।