Site icon News देखो

उग्रवादियों का तांडव : लातेहार में 5 हाईवा को जलाया, चालकों के साथ मारपीट और फायरिंग

गढ़वा  लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार रात उग्रवादियों ने आतंक का माहौल बना दिया। तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे पांच हाईवा वाहनों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना में सभी हाईवा पूरी तरह जलकर खाक हो गए। चालकों ने बताया कि 10-12 की संख्या में पहुंचे उग्रवादियों ने हाईवा को रोका, चालकों को नीचे उतारा और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने वाहनों में आग लगा दी। आतंक का माहौल बनाने के लिए अपराधियों ने करीब 15-20 राउंड फायरिंग भी की। जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमिटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है।

हाईवा चालकों ने बताया कि हमलोग कुसमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद कोल माइंस लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है। माना जा रहा है कि लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version