Site icon News देखो

वन विभाग की कार्रवाई से नाराज आदिम जनजाति परिषद, झूठे केस और फाइन वापस लेने की मांग

गढ़वा आदिम जनजाति परिषद ने चिनिया मोड़ स्थित टाउन हॉल मैदान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। परिषद के अध्यक्ष सुरेश कोरवा ने वन विभाग पर कोरवा और परहिया समाज के लोगों पर फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आरोप लगाया।

सुरेश कोरवा ने बताया कि ये जमीन उनके पूर्वजों द्वारा जोत-कोड़ कर खेती योग्य बनाई गई थी, और इसी जमीन पर वे दशकों से खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कोरवा-परहिया समाज को वन पट्टा दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने वन विभाग द्वारा लगाए गए झूठे केस और जुर्माने को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता विजय कोरवा, केंद्रीय सचिव उमेश परहिया, भुइया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार भुइया, विश्वनाथ कोरवा, कृष्ण परहिया, कामेश परहिया, हरखू परहिया समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

वन विभाग की कार्रवाई से नाराज आदिम जनजाति परिषद, झूठे केस और फाइन वापस लेने की मांग

Exit mobile version