GarhwaJharkhand

विधानसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू

1000432915 1024x576

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव की तिथि की घोषणा के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ किया प्रेस वार्ता

पुलिस अधीक्षक ने भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की कही बात

गढ़वा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गढ़वा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 80- गढ़वा व 81- भवनाथपुर तथा 76- डालटनगंज पार्ट और 77- विश्रामपुर पार्ट की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अधिसूचना की तिथि 18 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तिथि 28 अक्टूबर 2024, अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024, मतदान करने की तिथि 13 नवंबर 2024 एवं मतगणना की तिथि 23 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे एवं 72 घंटे के भीतर किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई। इसके तहत सभी सरकारी योजनाओं से संबंधित बैनर, पोस्टर आदि हटाने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। मौके पर गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों का संपर्क संख्या भी प्रेस प्रतिनिधियों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि एएमएफ के तहत सभी पोलिंग स्टेशन पर सभी आवश्यक सुविधाओं को बहाल किया गया है, जिसके तहत पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश (लाइटनिंग), फर्नीचर, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं समेत सुरक्षाकर्मियों एवं मतदान कर्मियों को समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही सभी मतदान केंन्द्रों पर वॉलिंटियर्स के रूप में एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाईड, मेंबर्स ऑफ़ ईएलसी फ़ॉर फ्यूचर वोटर्स से तैनाती की जाएगी। सभी प्रिंटिंग प्रेस गढ़वा जिला के द्वारा पोस्टर, पंपलेट, पुस्तिका आदि के मुद्रण के संदर्भ में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (ए) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 क्रियाशील हो गया है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि डिस्पैच सेंटर के रूप में 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा को बनाया गया है, जबकि रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा को बनाया गया है।

1000432918 1024x576

प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में हम मतदान कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। आवश्यकता अनुसार एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पुलिस बल की डेप्लॉयमेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की सहायता से हम सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराएंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में आ गई है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही जिले से सटे इंटर स्टेट बॉर्डर खरौंधी, नगर ऊंटारी, बरगढ़, गोदरमाना, हरिहरपुर समेत अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट लगाया गया है एवं पैनी नजर रखी जा रही है। वन विभाग से जुड़े क्षेत्रों पर भी चेक पोस्ट लगाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर भी एक अलग से टीम का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नजर रखेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से अपील किया कि आप घरों से बाहर आकर बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं चुनाव के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत अथवा समस्याओं के लिए डायल 112 का प्रयोग करने की अपील की। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।

1000432921 1024x576

यह खबर आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी?

1000110380

रेटिंग देने के लिए किसी एक स्टार पर क्लिक करें!

इस खबर की औसत रेटिंग: 0 / 5. कुल वोट: 0

अभी तक कोई वोट नहीं! इस खबर को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

चूंकि आपने इस खबर को उपयोगी पाया...

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें!

Engineer & Doctor Academy
Radhika Netralay Garhwa
आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button