Garhwa

विकास के वादों का पर्दाफाश: झामुमो को झटका, तीन हजार से अधिक लोग भाजपा में हुए शामिल

गढ़वा। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को बड़ा झटका लगा है। रविवार को अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान गढ़वा के छह प्रखंडों – गढ़वा, मेराल, रंका, चिनियां, रमकंडा और डंडा के विभिन्न गांवों के तीन हजार से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी में शामिल लोगों का स्वागत माला और पट्टा पहनाकर किया।

इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि इस बार गढ़वा से भाजपा एक लाख मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में विकास के नाम पर क्षेत्र को लूटने का ही काम किया है। गढ़वा के किसी भी प्रखंड में बनाए गए जलमीनार चालू नहीं हैं। केंद्र सरकार की ‘हर घर नल योजना’ में भी भारी घोटाले की बात सामने आ रही है, जिसमें करीब पांच हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच ईडी कर रही है।

सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने आगे कहा कि जनता मंत्री की सच्चाई जान चुकी है और अब गढ़वा का बेटा जीत के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए गढ़वा में तीन सौ एकड़ से अधिक जमीन अपने और अपने परिजनों के नाम करा ली। गढ़वा में हिन्दू समाज के साथ भेदभाव कर एक विशेष वर्ग को खुली छूट दी गई है, जिससे बहुसंख्यक समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

तिवारी ने भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में खाली पड़े तीन लाख पदों को भरने, पलायन और बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। महिलाओं के हित में गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए उनके खाते में जमा होंगे, और 50 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री मात्र एक रुपए में की जाएगी। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद घूरन राम, लोजपा नेता रामजी पासवान, रामचंद्र पासवान, विनोद चंद्रवंशी, सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह, उदय कुशवाहा, विनोद राम, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, त्रिपुरारी सिंह, अजय जायसवाल, विनोद जायसवाल, उमेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button