GarhwaJharkhand

विकास विरोधी है भाजपा, जनता सिखलाएगी सबक : मंत्री मिथिलेश

Join News देखो WhatsApp Channel

मंत्री ने किया 1800 करोड़ की एक हजार से अधिक योजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास व उद्घाटन

गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के मैदान में मेगा शिलान्यास समारोह सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर 1792 करोड़ 30 लाख 22 हजार 400 रूपये की 1067 योजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। साथ ही कल्याण विभाग की ओर से स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज गढ़वा के लिए बहुत ही गौरवशाली दिन है। यहां एक साथ 1792 करोड़ 30 लाख रूपये की 1067 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। यह कार्य वैसे जनप्रतिनिधियों के लिए आइना है जो आज तक गढ़वा को बदहाली में धकेल कर रखे हुए हैं। मंत्री ने कहा कि गढ़वा में आज कोई पहली बार जनप्रतिनिधि नहीं बना है। बल्कि जनता यहां 1952 से जनप्रतिनिधि चुनते आ रही है। परंतु किसी ने भी जनता एवं क्षेत्र का दुख, दर्द नहीं समझा। मंत्री ने कहा कि मात्र तीन वर्षों में मैंने दिन रात एक कर गढ़वा के माथे पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को धोने का काम किया। आज उसी का परिणाम यहां दिख रहा है। मंत्री ने कहा कि गढ़वा के विकास का यह सिलसिला रूकने वाला नहीं है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग विकास विरोधी हैं। वे लोग जनता की आंखों में धूल झोंक कर वोट ठगते हैं। जनता इस बार ऐसे लोगों को सबक सिखला देगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग वोट ठगने वालों से सावधान रहें। सरकार की एक-एक योजनाओं का लाभ लें। मंत्री ने कहा कि आगामी डेढ़ साल के अंदर कोई भी लाभुक अबुआ आवास से वंचित नहीं रहेगा। यह सरकार गरीबों की सरकार है। राज्य की अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रख कर कार्य कर रही है। मौके पर एसपी दीपक पांडेय, मंत्री श्री ठाकुर के ओएसडी चंद्रचुड़ सिंह, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ शफी आलम, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अनिता दत्त, जिपस गीतांजली दुबे, नारद तिवारी, दीपमाला, जितेंद्र सिन्हा, आशीष अग्रवाल, वंदना जायसवाल, नीरज तिवारी, कबुतरी देवी, अनिल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विभिन्न विभागों की 1792 करोड़ 30 लाख रूपये की 1067 योजनाएं शामिल

मेगा शिलान्यास समारोह में विभिन्न विभागों के 1792 करोड़ 30 लाख 22 हजार 400 रूपये की 1067 योजनाएं शामिल है। इनमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 98865.0394 लाख रूपये की 48 योजनाएं, ग्रामीण कार्य विभाग की 23283.861 रूपये की 52, पथ निर्माण विभाग की 20653.207 लाख रूपये की तीन, कल्याण विभाग की 1872.105 लाख रूपये की 80, लघु सिंचाई विभाग की 587.343 लाख रूपये की 12, शिक्षा विभाग की 133.86 लाख रूपये की तीन, नगर परिषद गढ़वा की 704.165 लाख रूपये की 62 ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कह 6148.82 लाख रूपये की 179, भवन निर्माण विभाग की 1219.686 लाख रूपये की चार तथा विधायक निधि की 1272.316 लाख रूपये की 624 योजनाएं शामिल हैं।

यह खबर आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी?

रेटिंग देने के लिए किसी एक स्टार पर क्लिक करें!

इस खबर की औसत रेटिंग: 0 / 5. कुल वोट: 0

अभी तक कोई वोट नहीं! इस खबर को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

चूंकि आपने इस खबर को उपयोगी पाया...

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें!

IMG-20251017-WA0018
IMG-20250723-WA0070
IMG-20250604-WA0023 (1)
IMG-20250610-WA0011
IMG-20250925-WA0154
1000264265
आगे पढ़िए...

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें


Sonu Kumar

गढ़वा
Back to top button
error: