विश्व बांगला समिट: झारखंड को मिला 26,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव

एडवांटेज झारखंड: निवेशकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 के तहत “एडवांटेज झारखंड” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश-विदेश के निवेशकों से मुलाकात की। उद्यमियों ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की इच्छा जताई, जिससे 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री का आश्वासन: हरसंभव सहयोग मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड ‘इन्वेस्टर्स हब’ बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग देगी और निवेश से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार की पहल

झारखंड में प्रमुख निवेश प्रस्ताव

कंपनी का नामनिवेश राशिरोजगार
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड₹8,485 करोड़4,400
द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड₹1,270 करोड़600
गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड₹1,050 करोड़900+
वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड₹4,000 करोड़2,000
राश्मी मेटलिक्स लिमिटेड₹3,800 करोड़3,000
एसकेवाई कॉर्प₹400 करोड़1,000

झारखंड पवेलियन का उद्घाटन

बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पवेलियन का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव जितेंद्र सिंह, और सचिव विप्रा भाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

झारखंड को विश्व बांगला समिट में नए निवेश प्रस्तावों के रूप में बड़ी सफलता मिली है। राज्य में उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ऐसे ही महत्वपूर्ण समाचारों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version