विसुनपुरा: नवयुवक संघ क्रिकेट टूर्नामेंट में मझीआँव की धमाकेदार जीत

विसुनपुरा के राजकीय मध्य विद्यालय मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चेचरिया बनाम मझीआँव के बीच खेला गया। उद्घाटन विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, भोजपुरगढ़ के युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव और कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

चेचरिया बनाम मझीआँव: मझीआँव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में चेचरिया की टीम मात्र 54 रनों पर ढेर हो गई, और मझीआँव ने 102 रनों से जीत दर्ज की।

विंढमगंज बनाम बंशीधर नगर: पिपरीकला मैदान में जय हनुमान संघ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मैच में विंढमगंज ने 16 ओवर में 156 रन बनाए। बंशीधर नगर की टीम ने यह लक्ष्य ओवर रहते ही हासिल कर जीत दर्ज की।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अनन्त प्रताप देव ने झामुमो संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81वें जन्मदिन पर केक काटा। उन्होंने शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने विसुनपुरा में स्टेडियम निर्माण का भरोसा जताते हुए कहा कि जमीन चयनित करें, अगली विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी।

झामुमो नेता ताहिर अंसारी और युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मौजूद प्रमुख लोग

मौके पर मुकतेश्वर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, मानिक सिंह, भर्दुल चंद्रवंशी, शिव कुमार ठाकुर, हेमेंद्र चंद्रवंशी, भंटू सिंह, नवयुवक संघ के मानिक गुप्ता, विजय चौरसिया, मिट्ठू चौरसिया, विकास कुमार, अमन भंडारी, वहीं जय हनुमान क्रिकेट क्लब के सचिन कुमार और पप्पू यादव सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़ें

खेल और सांस्कृतिक आयोजनों की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें ‘न्यूज़ देखो’ पर।

Exit mobile version