युवा चौपाल में तेजस्वी यादव का नया नारा: युवाओं ने पुकारा… बदलो सरकार खटारा!

हाइलाइट्स :

युवा चौपाल में तेजस्वी यादव का हमला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजद पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। इसी कड़ी में पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका हारा है।”

‘बदलो सरकार खटारा’ का नया नारा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पूरे भारत में सबसे युवा प्रदेश है और यहां टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2025 में राजद की सरकार बनेगी और “युवाओं ने पुकारा… बदलो सरकार खटारा!” का नारा दिया।

सरकार बनी तो लागू होगी डोमिसाइल नीति

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने ऐलान किया कि सरकार बनने के बाद कोई भी सरकारी फॉर्म भरने के लिए शुल्क नहीं लगेगा और परीक्षा देने के लिए युवाओं को आने-जाने का किराया भी सरकार वहन करेगी

नीतीश सरकार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार युवा विरोधी और आरक्षण विरोधी है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को खुद अपने मंत्रियों के नाम तक नहीं पता। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि थाना और ब्लॉक में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता और नीतीश सरकार ने बिहार को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है।

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र हर चुनावी हलचल पर

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। क्या तेजस्वी यादव के वादे बिहार की जनता को आकर्षित कर पाएंगे? क्या युवाओं की यह पुकार सरकार बदलने का कारण बनेगी? ‘न्यूज़ देखो’ इस मुद्दे पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा और आपको हर अपडेट देता रहेगा।

Exit mobile version