नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। बुधवार को सभी ने पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक श्री तिवारी ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल किया।
मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि युवाओं का रूझान भाजपा की ओर है। आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे राज्य में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। सरकारी पदाधिकारी झामुमो कार्यकर्ता में रूप में कार्य कर रहे हैं। बगैर मंत्री के आदेश के थाना में एफआईआर तक नहीं लिखा जाता है। उन्होंने कहा कि मंत्री के साथ-साथ ऐसे अधिकारियां को भी जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भैंसनरवा ग्राम में आदिवासी परिवार के लोगां के साथ एक समुदाय विशेष के लोगां ने काफी मारपीट की परंतु थाना में उनका एफआईआर तक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा गो-गो दीदी योजना के तहत आहर्ता रखने वाली सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रूपये देगा। उन्हांने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एक लाख मतों से विजयी होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा में अपराध काफी बढ़ गया है। जिस वे दिन वे चुनाव जीतेंगे उसी दिन सारे क्रिमिनल सलाखां के पीछे होंगे। मौके पर मुख्य रूप से बिनोद चंद्रवंशी, बबलू पटवा, सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह, विवेकानंद तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।