गढ़वा शहर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा के बाद सभी पूजा पंडाल में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जय भवानी संघ के पूजा पंडाल में बेलवा निमंत्रण तपोभूमि निमिया स्थान में जा कर दिया गया। इस कार्यक्रम ने वाराणसी से आए आचार्य सुनील धर दुबे ने निमंत्रण दिया।
बुधवार को सप्तमी पूजा हेतु उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के लिए जय भवानी संघ पूजा पंडाल में लाया जाएगा। भगवती मां के प्राण प्रतिष्ठा हेतु उन्हें पालकी में बिठा कर लाया जाएगा। बुधवार को बेलवरण विधि के साथ ही मां दुर्गा पूजा पंडालों का पट खुल जाएगा। पंडालों में मां दुर्गा भवानी भक्तों को दर्शन देगी। वहीं महाअष्टमी पूजा के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा प्रारंभ हो जाएगी। इसे लेकर शहर के पंडालों को सजाया गया है। और पूजा स्थल पर ही विधिवत सज्जा की गई है।
पंडालों में पूजा की तैयारी के साथ ही नवरात्र उत्सव बढ़ गया है। दूसरी और आकर्षक विद्युत सज्जा से मंदिर जगमग हो रहे हैं। इसके साथ-साथ सरकार का नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाके व पूजा पंडालों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहा कि दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जैसे चार पहिया वाहन का गस्ती, पीसीआर गस्ती व मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की गस्ती की जा रही है। वहीं सभी पूजा पंडालों में पुलिस के पदाधिकारी के साथ साथ पुरुष कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह का असामाजिक तत्व नजर आते हैं। तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगा। इन जगहों पर स्थापित की गई है मां दुर्गा की प्रतिमा: शहर के संगत मोहल्ला स्थित जय भवानी संघ, चिनिया रोड नहर चौक मां भगवती पूजा समिति नहर चौक, जय मां दुर्गा पूजा समिति बाजार समिति, चौधराना बाजार, लोहा पट्टी, सूत्री पट्टी, खादी बाजार, सब्जी बाजार, भारत संघ टंडवा चौक, जय माता दी संघ सोनपुरवा, नारायणपुर, तेनार, नवादा मोड़, शिव शक्ति संघ नगवा मुहल्ला, जय गोरिया संघ पुरानचंद चौक, ओवर, पचपड़वा, तिलदाग, परिहारा, जोबरईया, नवाडीह, करके, सहित 80 जब हो पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।