Sports

आलीशाद, अरित्रो, स्वर्णाली और शिवांगी बने चैंपियन: 24वीं झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का तीसरा दिन

गढ़वा के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर 11 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अरित्रो डे ने अपने ही जिले के फैजल खान को 3-1 (12-10, 11-7, 8-11, 9-11, 11-7) से हराकर चैंपियनशिप जीती। वहीं, अंडर 11 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की शिवांगी मिश्रा ने अपने ही जिले की रशिका शर्मा को 3-0 (11-7, 11-9, 11-7) से मात दी।

अंडर 13 मुकाबले
अंडर 13 बालिका वर्ग में स्वर्णाली माझी ने शिवांगी मिश्रा को 3-0 (11-8, 11-8, 11-8) से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में रांची के आलीशाद खान ने अपने ही जिले के अर्थ घोष को 3-0 (11-4, 11-7, 11-8) से हराकर चैंपियन बने।

सेमीफाइनल की झलक
सेमीफाइनल मुकाबलों में, अंडर 11 बालक वर्ग में रांची के फैजल खान ने गढ़वा के कार्तिक पाल को 3-1 (11-9, 11-9, 8-11, 11-5) से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रांची के अरित्रो डे ने पूर्वी सिंहभूम के वर्धन वशिष्ठ को 3-1 (11-5, 9-11, 11-4, 11-6) से मात दी। अंडर 11 बालिका वर्ग में शिवांगी मिश्रा ने गढ़वा की पलक भारती को 3-0 (11-2, 11-2, 11-4) से हराया, और रशिका शर्मा ने अश्विका सिंह को 3-1 (11-9, 11-8, 9-11, 11-8) से पराजित किया।

अंडर 13 बालिका वर्ग में स्वर्णाली माझी ने गढ़वा की आयुषी कुमारी को 3-1 (11-5, 11-9, 9-11, 11-2) से हराया, और शिवांगी मिश्रा ने अनन्या साहा को 3-1 (14-12, 12-10, 9-11, 11-6) से मात दी। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आलीशाद खान ने हजारीबाग के राजवीर गोयल को 3-0 (11-4, 11-4, 11-4) से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अर्थ घोष ने आयुष बनर्जी को 3-1 (11-3, 11-5, 9-11, 11-6) से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता के सम्मानित अतिथि
इस अवसर पर झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सैबल गुप्ता, गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव समरजीत सिंह, उपाध्यक्ष संजय सोनी, चंद्रभूषण सिन्हा, आनंद सिन्हा, प्रिंस सोनी, कमलेश कुमार दुबे, अशोक विश्वकर्मा, मोजीबुद्दीन खान, गजेंद्र साहू, रामाशंकर सिंह, अजय ठाकुर, अभय कुमार, अयोध्या ठाकुर, ललन सोनी, आमोद कुमार पांडेय, संजय सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, पंकज सोनी, मनोज पाठक, मनीष उपाध्याय, सुशांत चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button