Politics

एनडीए सीट शेयरिंग फार्मूले पर झामुमो-कांग्रेस का तंज! कहा- केला छाप पार्टी को एक दर्जन सीटें भी नहीं मिलीं

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने आजसू, जदयू और लोजपा पर तंज कसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में “गांव की सरकार” बनाने का सपना देखने वाली पार्टी आजसू को भाजपा ने मात्र 10 सीटें दी हैं.

अब इन 10 सीटों में से आजसू कितनी सीटें जीतेगा या नहीं जीतेगा उस पर भी बड़ा सवाल है. वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि केला छाप पार्टी आजसू को भाजपा ने एक दर्जन केले के बराबर भी सीटें नहीं दी.
एनडीए को सबक सिखाएगी जनता-झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दरअसल, सत्ता के लिए भाजपा,आजसू,लोजपा और जदयू के बीच नापाक समझौता हुआ है, लेकिन गठबंधन टिकने वाला नहीं है. झामुमो नेता ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम सामने आने दीजिये ये लोग आपस में ही लड़ेंगे.सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जनता भाजपा और एनडीए से नाराज है और जनता चुनाव में इनके उम्मीदवारों को क्षेत्र में घुसने नहीं देगी.

बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क मेंः सुप्रियो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, लेकिन झामुमो ने भाजपा के नेताओं के लिए बैरियर लगा दिया है.हमने कह दिया है कि पहले भाजपा में रह कर किए कृत्यों के लिए पश्चाताप करो, फिर संघर्ष करो तब झामुमो में उनके लिए जगह होगी.

मतदाताओं से वोट करने की अपील

झामुमो नेता ने राज्य के वोटरों से अपील की है कि वह इतना वोट महागठबंधन के लिए करें, ताकि भाजपा डबल डिजिट में न आए और उसके सहयोगियों का खाता न खुले. झामुमो नेता ने कहा कि यह दुखद है कि केंद्र में जिन दो दलों की बैसाखी पर केंद्र की सरकार टिकी है उसे एक-दो सीट ही भाजपा ने दिया है.
आजसू-भाजपा के पास नहीं हैं उम्मीदवार-कांग्रेस

आजसू को एनडीए में सिर्फ 10 सीटें मिलने पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि अब उनके पास 10 सीट पर भी उम्मीदवार होगा इसमें संदेह है. यही हाल भाजपा का भी है, क्योंकि उम्मीदवार के अभाव में भाजपा बोरो प्लेयर उतारती रही है.

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button