गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में डीबीसी और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन जारी है। इस शिविर में दर्जनों महिला-पुरुषों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को चश्मा वितरित कर घर भेजा गया।
सौगात बनी नेत्र ज्योति
चश्मों का वितरण राधिका नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान करना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित लोग रोजमर्रा के कार्यों में कितनी परेशानियां झेलते हैं, यह वही समझ सकते हैं। ऑपरेशन के बाद उनकी जीवन की कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब परिवारों के बीच ऐसी सेवाएं भविष्य में भी जारी रहेंगी।
859 मरीजों को मिला लाभ
राधिका नेत्रालय में पिछले कई महीनों से यह सेवा लगातार जारी है। अब तक 859 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। इस दौरान मरीजों को मुफ्त चश्मा और दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जरूरी जानकारी
मोतियाबिंद के मरीज राधिका नेत्रालय पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। गुरुवार को 40 मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मा और दवा देकर विदा किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को नेत्र ज्योति प्रदान की जा सके।