15 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना अंतर्गत अहिरपुरवा में दो रेलवे लाइनों के बीच एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जांच के दौरान शव की पहचान राहुल कुमार (26) के रूप में हुई, जो जंगीपुर निवासी मुनी देवी और रामानंद पाल का पुत्र था।
राहुल की मां मुनी देवी ने नगर उंटारी थाने में अज्ञात व्यक्ति पर धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी और कबूलनामा
गहन अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अहिरपुरवा गांव निवासी जयपाल पासवान के पुत्र मोहन पासवान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मोहन ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक राहुल कुमार का उसकी गर्लफ्रेंड के साथ अवैध संबंध था। उसने राहुल को कई बार समझाया, लेकिन राहुल चोरी-छिपे उससे मिलता रहा। इस वजह से मोहन ने 14 नवंबर की रात करीब 11 बजे योजना बनाकर राहुल को शराब पिलाई और मौका पाकर टांगी से हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी, आरोपी के कपड़े, जूते, शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास बरामद किए हैं।
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।